Balrampur News : तुलसीपुर की प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जाने क्या है पूरा मामला?


बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में लाल चौराहे पर स्थित एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में समोसे में पड़ने वाले आलू को पैर से मैश करके खिलाया जाने का दावा किया जा रहा है.




वायरल वीडियो तुलसीपुर में स्थित जगदीश मिष्ठान भंडार एंड रेस्टोरेंट का है. वीडियो दुकान के बाहर बाइक से खड़े किसी व्यक्ति ने बनाया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 



वायरल वीडियो में क्या है?


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कारीगर भगोने में पैर रखे हुए है और फिर बाहर पैर निकालकर बगल में चला जाता है.वीडियो में आगे रेस्टोरेंट का बोर्ड दिखाया जाता है और फिर वीडियो में एक लड़का उधर से आता है और कुछ कहता हुआ नजर आ रहा है.




वायरल वीडियो पर क्या है लोगों की प्रतिक्रिया ?

वायरल वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कई तरह की प्रकिया दी एक यूजर ने लिखा कि "व्यूज़ पाने के लिए किसी को बदनाम करना ठीक नही है साफ दिखाई दे रहा है वो नंगे पैर से रगड़ कर आलू की मिट्टी साफ करके धुलाई कर रहा है, न कि आलू का भरता बना रहा है यानी मेस कर रहा है, अगर मेस करता तो पैर में आलू लगा होता"


Also Read - बलरामपुर जिलें में दो समुदायों के बीच पथराव और हिंसा, पुलिस ने संभाली स्थिति



तो वहीं वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई लोग मांग कर रहे कि प्रशासन को इस वीडियो पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए और रेस्टोरेंट को सील कर देना चाहिए.


UP47wale वायरल वीडियो में किए गए दावे की पुष्टि नहीं करता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.