IND vs PAK : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट फैन्स भारत के जीत की दुआ कर रहे हैं, तो वही महाकुंभ में वायरल आईआईटी बाबा यानी अभय सिंह ने चौंकाने वाला दावा किया है. वायरल आईआईटी बाबा ने अपने कहां कि इस बार भारतीय टीम पाकिस्तान से हार जाएगी. उन्होंने दावा किया कि "इस बार हम इनको (भारतीय टीम) हरवा देंगे, तब तो मानोगे"
दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल आईआईटी बाबा का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में वह कह रहे है, "मैं पहले से बोल रहा हूं, इंडिया नहीं जीतेगी. इस बार हम इनको हरवा देंगे, तब तो मानोगे. जीत के नहीं माने. इस बार मैं पहले से बोल रहा हूं, इंडिया नहीं जीतेगी. विराट कोहली चाहे कोई अन्य एड़ी-चोटी का जोर लगा ले. सबको बोल दो वह पूरा जोर लगाकर देख ले. जीत के दिखा दो. मैंने मना कर दिया है. अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी. भगवान बड़े हैं कि तुम लोग बड़े हो. अब देखा जाएगा, इस बार मैंने उल्टा कर दिया है.
Also Read - IND vs PAK : चैंपियंस ट्रॉफी में आज आमने सामने होंगे भारत और पाकिस्तान, दुबई में होगा महा मुकाबला
वायरल आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी सोशल मीडिया पर अब चर्चा का विषय बन गया है, और इस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.