बलरामपुर जिले देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खगईजोत के मजरे भरिया में आठ फरवरी को गैस सिलिंडर में रिसाव से हुई विस्फाेट की घटना में कार्रवाई की तैयारी हो रही है। एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में सोमवार को कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीएम ने पीड़ित परिवारों को मदद दिलाने का निर्देश भारत पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारियों को दिया है। मदद देने में लापरवाही बरतने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी एडीएम ने दी है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: तुलसीपुर में नकटी नाले के पास मिला अज्ञात युवती का शव
एडीएम ने कहा कि भरिया निवासी शिक्षामित्र नरेंद्र के मुताबिक उनकी बेटी रुचि घर में आठ फरवरी की सुबह 8.30 बजे खाना बना रही थी। तभी सिलिंडर फट गया था। हादसे में उनके मकान का एक भाग भरभराकर गिर गया था। घटना में उनके परिवार व आसपास के सात लोग घायल हो गए थे। घायल नरेंद्र की पत्नी तारा देवी की सिविल अस्पताल लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
डीएम पवन अग्रवाल के निर्देश पर नरेंद्र को चार लाख रुपये मदद दी गई है। जिन दो लोगों के मकान हादसे में क्षतिग्रस्त हुए थे, उन्हें आपदा राहत से मकान के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना से 1,20,000-1,20,000 रुपये की सहायता दी गई है। बर्तन व कपड़े खरीदने के लिए आपदा राहत कोष से पांच-पांच हजार रुपये दिए गए हैं। अभी नरेंद्र व मीरा को सहायता दी गई है। एक अन्य प्रभावित विवेक को शीघ्र ही प्रशासन मदद देगा। अभी तक भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड ने कोई मदद नहीं दी है।