प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए यूपी बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है. 24 फरवरी से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा का पहला पेपर प्रयागराज जिले में अब नहीं होगा. परीक्षा की तारीख को बदल दिया गया है और इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया गया है. इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों को होने वाली किसी भी असुविधा से बचाना है.
यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन मेला समयावधि में बढ़ेंगे बसों के फेरे, बनेगा अस्थायी बस स्टेशन
महाकुंभ के दौरान अत्यधिक भीड़
यूपी बोर्ड की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 9 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. प्रयागराज में बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बारे में नोटिस में कहा गया है कि महाकुंभ के दौरान 26 फरवरी 2025 तक श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और यातायात के मुद्दों को देखते हुए, 24 फरवरी की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा को एक नई तारीख पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.
क्या है नई डेट?
इस फैसले से यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 54 लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे, जिनमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विद्यार्थी शामिल हैं. हालांकि, यह बदलाव सिर्फ प्रयागराज जिले के लिए है, अन्य जिलों में परीक्षा उसी तारीख और समय पर आयोजित की जाएगी जैसा पहले तय किया गया था.
यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेगी. यह परीक्षा दो पाली में होगी. पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी.