बलरामपुर जिलें से बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई है. गौरा चौराहा स्थित राप्ती नदी में दोपहर में मछली पकड़ने गए गोविंदपुर निवासी 22 वर्षीय राजू के परिजनों ने उसके नदी में डूबने की आशंका जताई है.
राजू के पिता प्यारे लाल के अनुसार, दोपहर दो बजे करमोहना गांव के पास राप्ती नदी में राजू मछली पकड़ने गया था और गहरे पानी में चला गया और उसके बाद से लापता है. इस घटना की जानकारी मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से राप्ती नदी में तलाश की गई लेकिन देर शाम तक राजू का कुछ पता नहीं चल सका.
थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है और उच्चाधिकारियों को इस घटना के बारे में जानकारी दी गई है. रात में अंधेरा होने के कारण तलाश अभियान रोक दिया गया है. बृहस्पतिवार को फिर से तलाश शुरू की जाएगी.