बलरामपुर जिले के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र में बिना हेलमेट एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर सादुल्लाहनगर से घर जा रहे थे। मंगलवार रात करीब 10 बजे कस्बे से मनकापुर मार्ग पर एक बाइक से भिड़ंत हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें एक युवक की मेडिकल कॉलेज गोंडा ले जाते समय मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बनने वाली नई रेलवे लाइन के लिए शुरू हुआ सर्वे कार्य
सादुल्लानगर के विशुनपुर खरहना निवासी अल्ताफ (18), लारेब (18) निवासी विशुनपुर खरहना तथा रत्नेश कश्यप (26) निवासी मनुवागढ़ एक बाइक पर सवार होकर विशुनपुर खरहना से सादुल्लाहनगर बाजार गए थे। वहां सब्जी व अन्य सामान खरीदकर रात में घर लौट रहे थे। बाइक अल्ताफ चला रहे थे। बाजार से मनकापुर मार्ग पर आगे बढ़े थे, तभी एक मैरिज हॉल के पास अचानक एक अज्ञात बाइक सवार से सामने से टक्कर हो गई। हादसे में तीनों चोटिल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सादुल्लानगर पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल अल्ताफ व लारेब को गोंडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। गोंडा ले जाते समय रास्ते में अल्ताफ की मौत हो गई। उसके पिता इरशाद ने थाने में हादसे की सूचना दी है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।