Balrampur News: आमने-सामने हुई दो बाइकों की टक्कर में युवक की माैत, दो घायल

बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा याकूब के हितलालडीह गांव के पास सरयू नहर मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।




यह भी पढ़ें : UP News: पांच जिलों को जोड़ेगी ये नई रेलवे लाइन... 80 लाख की आबादी का सफर होगा आसान



ग्राम पंचायत गुलरहा के कुश्मोर गांव निवासी राम उग्गर ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब दो बजे उनका बेटा उमापाल (27) गांव आ रहा था। रास्ते में हितलालडीह गांव के पास सरयू नहर पर सामने से आ रही दूसरी बाइक से वह टकरा गए। टक्कर इतनी जोर थी कि बाइक के परखचे उड़ गए। उमापाल की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे बाइक पर सवार ग्राम पटियाला ग्रिंट निवासी विवेक (18) व विकास (15) गंभीर रूप से घायल हो गए। वह दोनों बाइक से अपने गांव से भड़वाजोत जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक युवक और घायल युवक दोनों ने हेलमेट नहीं लगाया था।


थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीदत्तगंज अनिल दीक्षित ने बताया कि दोनों घायलों को सीएचसी श्रीदत्तगंज में भर्ती कराया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले की छानबीन की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.