प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बलरामपुर जिले में गैस सिलिंडर का कनेक्शन लेकर रिफिलिंग न कराने वाले लाभार्थियों को पूर्ति विभाग योजना से बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी में है। विभाग ने ऐसे 4200 लाभार्थियों काे चिह्नित किया है, जिनके कनेक्शन निरस्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उनके स्थान पर नये पात्रों का चयन कर उज्ज्वला योजना का कनेक्शन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय के निरीक्षण को लेकर एक्सईएन और प्राचार्य में ठनी, जाने क्या हैं पूरा मामला
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में 2.40 लाख लाभार्थियों को मुफ्त में कनेक्शन दिया गया है। पूर्ति विभाग की तरफ से लाभार्थियों का ई-केवाईसी किया जा रहा है। इस दौरान 4200 उज्ज्वला लाभार्थी ऐसे चिह्नित किए गए हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद एक बार भी सिलिंडर बुक नहीं कराया है। विभाग ने माना कि इन लोगों ने कनेक्शन तो हासिल कर लिया, लेकिन उन्हें गैस सिलिंडर की जरूरत नहीं है। ऐसे में जरूरतमंद को योजना से जोड़ा जाना चाहिए। इसी कार्रवाई में विभाग जुटा है, मार्च से पहले नाम हटाने और नए लोगों को कनेक्शन देने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
75 प्रतिशन उपभोक्ताओं की हुई ई-केवाईसी
उज्ज्वला योजना के अंतर्गत बलरामपुर जिले में दो लाख 40 हजार लाभार्थियों को कनेक्शन दिया गया है। इनमें से अब तक एक लाख 80 हजार कनेक्शन धारकों का ई केवाईसी हो गई है जो 75 प्रतिशत है। वहीं अभी 60 हजार उपभोक्ताओं की ई केवाईसी होनी बाकी है।
एक सप्ताह का दिया जाएगा समय
एक बार भी रिफिलिंग न कराने वाले 4200 कनेक्शनधारकों को नोटिस देकर एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि वह लोग गैस सिलिंडर बुक नहीं कराते हैं तो उनका कनेक्शन निरस्त कर दिया जाएगा - कुमार निर्मलेंदु, जिला पूर्ति अधिकारी बलरामपुर