सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के बरहवा रेंज के जंगल से भोजन-पानी की तलाश में भटक कर तेंदुआ फिरोजपुर गांव में बुधवार की रात पहुंच गया। तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की।
Also Read : बलरामपुर डीएम ने जिला मेमोरियल अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, दो बजे तक पैथाेलाॅजी में जांच कराने का निर्देश
फिरोजपुर निवासी अनीश वर्मा ने बताया कि वह अपने खेत में फसल की रखवाली करके बुधवार की रात करीब आठ घर लौट रहे थे। खेत में किसी जानवर के आने की आहट सुनाई दी। टार्च जलाकर देखा तो वह तेंदुआ था। वह डरकर भागे और शोर मचाने लगे। जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक तेंदुआ गन्ने के खेत में छिप गया।
ग्रामीण ललित, मोनू सिंह, बाबादीन व जय प्रकाश आदि ने रेंजर को फोन करके तेंदुए को पकड़वाने की मांग की। उधर, बरहवा रेंज के रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि गांव में वन विभाग की टीम भेजी जा रही है।