Delhi Railway Station : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज के महाकुंभ आने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हुई जिसके कारण भगदड़ जैसे हालात हो गए . सूत्रों के मुताबिक 14 लोगों के घायल होने की खबर है.
महाकुंभ जैसे जैसे अपनी समाप्ति की ओर बढ़ रहा है , श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आ रही है , यही वजह है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को देर रात अधिक संख्या में लोग पहुंचे और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. घटना रात करीब 10 बजे प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुई, जब स्टेशन पर भारी भीड़ इकट्ठा हुई और भगदड़ मच गई , जिसमें महिलाएं और बच्चे गिर गए और लोग उनके कुचलते हुए आगे बढ़ रहे थे .
इस घटना के दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर है , मौके पे मौजूद चश्मदीदों ने बताया है कि जिनकी स्थिति गंभीर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है . महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई थीं। इसी वजह से भीड़ बढ़ी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी . रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई है. स्थिति नियंत्रण में है.