महाकुंभ में स्नान करते हुए और कपड़े बदलते हुए महिलाओं की अमर्यादित फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर बेचा जा रहा है . उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले पर करवाई शुरू कर दी है , साथ ही सरकार ने मेटा और टेलीग्राम से जवाब मांगा है .
कुछ लोगों की मानसिकता इतनी विकृत हो चुकी है कि वो महाकुंभ में महिला स्नानार्थियों की अशोभनीय फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की रहे हैं और उसी बेचकर पैसे भी कमा रहे हैं .
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी करवाई शुरू की दी गई है . महिला श्रद्धालुओं के आपत्तिजनक फोटो शेयर करने और टेलीग्राम पर बेचने का दावा करने वालों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है .अब पुलिस टीम आरोपितों की वास्तविक पहचान करते हुए गिरफ्तारी करेगी. पुलिस की साइबर टीम इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। यूपी पुलिस ने मेटा से भी मदद मांगी है। आपत्तिजनक पोस्ट करने और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। साइबर पेट्रोलिंग के दौरान पता चला कि महाकुंभ में आईं कुछ महिलाओं के स्नान करने और कपड़े बदलते समय का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया जा रहा है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया। इस अकाउंट के माध्यम से महिला स्नानार्थियों के अशोभनीय वीडियो पोस्ट किया गया था. इसके अलावा महिला श्रद्धालुओं के अमर्यादित वीडियो को बेचने का दावा करने वाले टेलीग्राम चैनल cctv CHANNEL के खिलाफ महाकुंभ के कोतवाली थाने में मुकदमा लिखा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं की निजता और गरिमा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.