Mahakumbh News : राष्ट्रपति मुर्मू ने लगाई संगम मे आस्था की डुबकी, सूर्य को दिया अर्ध्य

 Mahamahim in Mahakumbh: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज प्रयागराज पहुँच चुकी है. उन्होंने संगम मे आस्था की डुबकी लगाई और ध्यान भी किया. बड़े हनुमान मन्दिर और अक्षयवट के दर्शन भी करेंगी . 



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई।

पवित्र स्नान करने के बाद, सफेद साड़ी पहने हुए, उन्होंने गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम, संगम में खड़े होकर प्रार्थना भी की। बाद में राष्ट्रपति ने गंगा आरती और पूजा भी की।

बता दे की राष्ट्रपति का आगमन सुबह नौ बजे ही बमरौली ऐरपोर्ट पे हो चुका था, इस दौरान वहाँ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उनका स्वागत किया.उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राष्ट्रपति मुर्मू के साथ संगम पहुंचे. 


राष्ट्रपति भवन की ओर से पहले जारी एक बयान में कहा गया था कि पवित्र स्नान के बाद राष्ट्रपति मुर्मू अक्षयवट और हनुमान मंदिर में दर्शन भी करेंगे। बयान में कहा गया, "वह डिजिटल कुंभ अनुभव केंद्र का भी दौरा करेंगी."

राष्ट्रपति भवन ने कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति के साथ अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर जाएंगे.

गौरतलब है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ मेले के दौरान पवित्र स्नान किया था.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.