यूपी के इस जिलें में बिछेगी 240 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, 53 गांवों में ली जाएगी किसानों से जमीन

बलरामपुर जिले में 53 गांवों में रेल पटरी बिछाने के लिए किसानों के भूमि का अधिग्रहण होगा. उतरौला से बहराइच जनपद की सीमा तक 240.264 किलोमीटर लंबाई में रेलवे लाइन बिछाया जायेगा. 





बहराइच-उतरौला-खलीलाबाद रेल लाइन के लिए 2014 में सर्वे के लिए बजट मिला था और अब इस रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण के लिए बहराइच में राजपत्र जारी किया गया है. वहीं बलरामपुर में रेलवे लाइन बिछाने के लिए अभी कोई निर्देश नहीं आया है. 


किसान फसलों की बोआई को लेकर भी सशंकित रहते हैं. खेतों में पत्थर लगा है. जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित होनी है. वह प्रशासनिक कार्रवाई की प्रतीक्षा में है.उनको चिंता है कि कहीं फसल तैयार होने से पहले जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई तो कटाई नहीं कर पाएंगे.


Also Read - उत्तर प्रदेश में बनने वाली इस नई रेलवे लाइन पर बनेंगे 16 स्टेशन और 12 हॉल्ट 


रेलवे को पूर्व में पत्र दिया गया था। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो सकी है। इस संबंध में रेलवे प्रशासन से वार्ता की जाएगी.- प्रमोद कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.