हाल ही में आदर जैन जो कि रीमा कपूर और मनोज जैन के बेटे हैं , उन्होंने आलेखा आडवाणी से शादी की है .इस शादी में कपूर खानदान के सभी सितारे, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान और कई बड़ी हस्तियां भी शामिल थी. कपूर खानदान की इस शादी के फोटोज और वीडियोस काफी वायरल हो रही हैं . सबकी सितारों ने इस शादी में खूब धमाल मचाया साथ ही जमकर फोटो शूट भी करवाया , जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पे चर्चा का विषय बनी हुई है .
आदर जैन और आलेखा आडवाणी की शादी में रणबीर कपूर की भांजी समारा साहनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्होंने नानी नीतू कपूर को कैमरे के सामने धक्का दिया. वायरल वीडियो में ये दिखाई दे रहा है कि समारा साहनी अपनी मां के साथ पोज़ दे रही थी और जैसे ही उनकी नानी नीतू कपूर फ्रेम में आई , समारा ने उन्हें धक्का दे दिया .
रिद्धिमा कपूर ने ट्रोलर्स को दिया जवाब :
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर समारा को बहुत ट्रोल कर रहे हैं. लोगों के इतने ट्रोल करने के बाद समारा की मां रिद्धिमा कपूर साहनी ने इसपर बयान दिया है , उन्होंने कहा है कि उन्होंने कहा कि उस वाकये को सोशल मीडिया पर काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और असल में ऐसा कुछ नहीं था. समारा अपनी नानी नीतू कपूर के साथ एक फ्रेम में आने पर भी नाराज नहीं थी और ना ही उसने नानी को धक्का दिया था. रिद्धिमा ने बताया कि समारा केवल पोज देने की कोशिश कर रही थी और इवेंट में फोटोग्राफर्स के होने से समारा काफी खुश और एक्साइटेड थी. बातचीत के दौरान रिद्धिमा ने आगे कहा कि मेरी बेटी केवल पोज देने की कोशिश कर रही थी. वह परेशान नहीं थी. वो काफी ज्यादा एक्साइटेड थी. कार में भी वह कहते हुए आई थी कि हे भगवान, मुझे यकीन है कि वहां फोटोग्राफर होंगे और मैं ऐसे-ऐसे पोज दूंगी. उस वक्त पपराजी हमें साथ आने के लिए बोल रहे थे, वह सिर्फ अपने पोज देना चाहती थी. उसने अपनी नानी को धक्का नहीं दिया.