Sonu Nigam Live Concert : बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने एक से बढ़ के एक सुपरहिट गाने गाये हैं, हम सब उनकी दीवाने है. सिंगर सोनू निगम अपनी बात को बेबाकी से रखने के वजह से अक्सर सुर्खियों मे बने रहते हैं. कल उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमे वह कराहते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने कहा की कल का दिन उनके जीवन का सबसे मुश्किल दिन था, माँ सरस्वती ने मेरा हाथ थामा था.
बहुत भयानक था दर्द:
दरसल आजकल सोनू निगम की तबियत न सही होने के कारण वो चर्चा मे बने हुए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है जो पुणे मे उनके एक लाइव शो की वीडियो है जिसमे वे दर्द से कराहते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बताया की वो उनकी जिंदगी सबसे बुरा दिन था, वो झूमते हुए गाने गा रहे थे अचनाक उनके पीठ मे भयानक दर्द होने लगा , "ऐसा लग रहा था जैसे मेरी रीढ़ मे कोई सुई चुभ रही हो और ज़रा सा भी हिलने पे वो अंदर जा रही हो". उन्होंने आगे कहा की " दर्द बहुत भयानक था ".
बावजूद इतने दर्द के उन्होंने फिर भी पूरा शो किया और अपने फैन्स को निराश नही किया. उन्होंने आगे कहा की मैं कभी भी लोगों की अपेक्षा से कम नहीं करना चाहता या कम नहीं देना चाहता . और मुझे खुशी है की सब ठीक से हो गया.
Also Read - शोर नहीं सीधा शिकार करने आया छावा, विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म छावा का ट्रेलर रिलीज, आपने देखा क्या?
फैन्स ने क्या कहा? :
सिंगर के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद फैन्स को बहुत चिंता होने लगी. लोगों ने कंमेंट्स मे उन्हे अपना ख्याल रखने की सलाह दी और जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ भी दी. एक यूज़र ने लिख, माँ सरस्वती अपने सबसे प्यारे बच्चे का हाथ कैसे छोड़ सकती थी. दूसरे यूज़र ने उनके हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा की कुछ भी हो जाए आपको कोई नही रोक सकता.