Mahakumbh News : भूटान के राजा ने लगाई संगम मे आस्था की डुबकी, सीएम योगी ने किया स्वागत.


 Bhutan King in Mahakumbh:

 प्रयागराज मे चल रहे महाकुंभ ने देश विदेश भर से लोग आ रहे हैं. आज भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी महाकुंभ मे आस्था की डुबकी लगाने प्रयागराज पहुँचे है. उन्होंने मंगलवार को संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और जलशक्ति मंत्री भी मौजूद रहे.




संगम मे लगाई डुबकी:

महाकुंभ मे आस्था की डुबकी लगाने विदेश से भी लोग आ रहे हैं . इसी क्रम मे आज भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक भी प्रयागराज पहुँचे हैं. मंगलवार को उन्होंने संगम मे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, स्वतंत्र देव , मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के साथ संगम मे स्नान किया . उसके बाद सीएम योगी और भूटान नरेश ने मोटर बोट मे सवार होकर पक्षियों को दाने भी खिलाये, साथ ही उनका लेटे हनुमान जी और अक्षयवट के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है.



Also Read- :उत्तर प्रदेश के इन जिलों में बनने वाली नई रेलवे लाइन के लिए शुरू हुआ सर्वे कार्य




एयरपोर्ट पर योगी जी ने किया स्वागत:

बता दे की भूटान नरेश सोमवार को ही लखनऊ पहुँच गए थे. सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. सीएम ने उन्हे फूल का बुके देके उनका स्वागत किया, उन दोनो के बीच कुछ बाते भी ही, साथ ही उनके स्वागत मे एयरपोर्ट पर कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति भी की. नरेश नामग्याल वांगचुक ने उनकी हौसला अफ़ज़ाई भी की.


नाव से पहुँचे संगम घाट:

लखनऊ पहुँचने के बाद सीएम योगी और भूटान नरेश साथ ही प्रयागराज पहुँचे. हवाई अड्डे से दोनों सड़क मार्ग से संगम तट पहुंचे। अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम गए और स्नान किया. इस दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था थी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.