Rashtrapati Bhavan Wedding : राष्ट्रपति भवन मे पहली बार बजेगी शादी की शहनाई, जानें कैसे मिली मंज़ूरी?

Wedding in Rashtrapati Bhavan : इतिहास मे पहली बार राष्ट्रपति भवन मे किसी की शादी की शहनाई बजने वाली है. RPF असिस्टेंट कमांडेंट पूनम गुप्ता और अवनीश कुमार 12 फरवरी 2025 को मदर टेरेसा क्राउन कॉम्प्लेक्स में शादी करने वाले हैं, इसकी मंजूरी खुद राष्ट्रपति मुर्मू ने दी है. शादी मे केवल खास लोगो को ही शामिल होंगे.






राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी की शहनाई बजने जा रही है. देवरिया के भाटपार रानी क्षेत्र के बड़का गांव दुबे निवासी अनिल तिवारी के पुत्र सीआरपीएफ में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी की शादी राष्ट्रपति के पीएसओ असिस्टेंट कमांडेंट पूनम के साथ 12 फरवरी को होने वाली है. शादी मे शामिल होने के लिए अवनीश के माता पिता और सभी रिश्तेदार दिल्ली पहुचेंगे. शादी मे खास रिश्तेदारो ही शामिल होंगे. इस शादी की खबर से पूरे घर मे खुशी का माहौल है. 






राष्ट्रपति ने क्यु दी मंज़ूरी? 

पूनम मध्य प्रदेश के शिवपुरी के श्री राम कॉलोनी के रहने वाले नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के रूप में तैनात रघुवीर की बेटी हैं. दरसल फिल्हाल पूनम गुप्ता राष्ट्रपति के PSO के पद पर राष्ट्रपति भवन मे तैनात है. राष्ट्रपति मुर्मू पूनम के व्यवहार और आचरण से बहुत प्रभावित हैं. जब उन्हे यह पता लगा की उनकी शादी जम्मू कश्मीर मे तैनात असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश तिवारी के साथ तय हो गया है. तब राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के मदर टेरेसा क्राउन परिसर मे विवाह की तैयारी करने का आदेश दिया.


राष्ट्रपति के आदेश देने के बाद शादी की सभी तैयारियां शुरू हो गयी हैं . शादी मे शामिल होने वाले सभी मेहमानों के नाम और फोन नंबर की लिस्ट बनाई जा रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.