Yogi In Niece Wedding: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी भतीजी की शादी मे शरीख होने के लिए अपने पैत्रिक गाँव पंचुर पहुँचे. योगी तीन दिवसीय दौरे पर यहाँ पहुँचे , मुख्यमंत्री बनने के बाद यहाँ उनका पहला दौरा है. उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में पुष्प अर्पित किए और किसान मेले का उद्घाटन किया. शनिवार को वह लखनऊ लौटेंगे.
भतीजी की शादी मे पहुँचे योगी:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने भतीजी की शादी मे शामिल होने उतराखंड के पौड़ी ज़िले के पंचुर गाँव पहुँचे. शादी मे कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत भी समारोह में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया. हालांकि, योगी की मौजूदगी में हुए विवाह समारोह से मीडिया को दूर रखा गया. मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को पंचुर पहुंचे थे और उन्होंने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी में ब्रम्हलीन संत महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे। उसके बाद उन्होंने अपने पिता दिवंगत आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में बने पार्क में 100 फुट उंचे तिरंगे व दो दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन किया था।
अपने स्कूल भी जायेंगे योगी:
कार्यक्रम की तैयारी में जुटे स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि योगी आदित्यनाथ यहां बच्चों से बातचीत करेंगे और इसके बाद वह कांडी स्थित ‘राजकीय जूनियर हाईस्कूल’ भी जायेंगे और वहां भी बच्चों से बातचीत करेंगे।विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका रजनी बहुगुणा ने बताया कि स्कूल के पुराने दस्तावेजों में योगी आदित्यनाथ का नाम अजय मोहन बिष्ट के रूप में दर्ज है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1972 में योगी आदित्यनाथ का यहां दाखिला हुआ था।