Balrampur News: जानें बलरामपुर में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कौन कौन से होंगे विकास कार्य

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का दूसरा घर कहे जाने वाले बलरामपुर जिले को सीएम ने बलरामपुर नगर क्षेत्र के लागों को बड़ी सौगात दी है. बीते दिनों सीएम योगी ने बलरामपुर जिले के दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने की घोषणा की. स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बलरामपुर में कौन कौन से विकास कार्य कराए जाएंगे, आइए जानते हैं.




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के दो केंद्रों पर 15 दिनों में जांची जाएंगी 1.80 लाख कॉपियां



बलरामपुर शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने पर जर्जर विद्युत पोल और तारों से मुक्ति मिलेगी एवं शहर की सड़कों को चौड़ा किया जाएगा. शहर में सीवर लाइन और एसटीपी प्लांट का विस्तार करने के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रस्ताव मांगा है.


मुख्यमंत्री ने शहर में अंडरग्राउंड केबल बिछाने और सड़कों को चौड़ा करके डिवाइडर का निर्माण कराए जाने की बात कही है. शहर के चारों तरफ मुख्य मार्गों पर भव्य गेट का निर्माण कराए जाने तथा सुंदर प्रकाश स्तंभ लगवाए जाने का प्रस्ताव भी मांगा है. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शहर के प्रमुख चौराहों का कायाकल्प भी किया जाएगा एवं पार्कों का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.