Balrampur News: बलरामपुर जिलें के दो केंद्रों पर 15 दिनों में जांची जाएंगी 1.80 लाख कॉपियां

यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन बुधवार से बलरामपुर जिले के दो केंद्रों पर शुरू हो जाएगा। दोनों केंद्रों पर 15 दिनों के भीतर 1,80,761 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाना है। इस कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए 93 उप प्रधान परीक्षकों और 884 परीक्षकों की तैनाती की गई है। मंगलवार को एमपीपी इंटर कॉलेज में मूल्यांकन के लिए सभी परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बोर्ड परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी, दो केंद्रों पर काॅपियों का मूल्यांकन करेंगे 950 परीक्षक



इस दौरान डीआईओएस मृदुला आनंद ने बोर्ड के नए नियमों से परीक्षकों को अवगत कराया और समयबद्ध मूल्यांकन को सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कॉपी मूल्यांकन को पूरी सतर्कता, सकारात्मकता और रचनात्मक दृष्टिकोण के साथ किया जाएगा। शहर के एमपीपी इंटर कॉलेज में 83,015 और एमवाई इंटर कॉलेज उतरौला में 97,746 कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। एमपीपी इंटर कॉलेज में 32 उप प्रधान परीक्षक और 442 परीक्षक कार्य करेंगे, जबकि दूसरे केंद्र पर भी समान संख्या में उप प्रधान परीक्षकों और परीक्षकों की तैनाती की गई है। उप प्रधान परीक्षक पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों का आदर्श मूल्यांकन करेंगे, ताकि सभी परीक्षक उसी दिशा में मूल्यांकन कर सकें। मूल्यांकन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।


प्रत्येक परीक्षक को एक दिन में हाईस्कूल की 50 और कुल अवधि में 700 (कला विषय में 80, कुल 800) तथा इंटरमीडिएट की 45 और कुल अवधि में 600 कॉपियां दी जाएंगी। इसके अतिरिक्त, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को मूल्यांकन कक्ष में लाने पर पाबंदी रहेगी। अनुपस्थित परीक्षकों की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को देनी होगी। हाईस्कूल के विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के पैनल मूल्यांकन के लिए अर्ह परीक्षकों का पैनल बनाया जाएगा, और गणित समेत सभी विषयों की कॉपियों में स्टेप मार्किंग अनिवार्य रूप से की जाएगी।


कड़ी निगरानी में होगा मूल्यांकन


10वीं और 12वीं कक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन दोनों केंद्रों पर कड़ी निगरानी में किया जाएगा। इसके अलावा, कंट्रोल रूम से भी इस कार्य पर निगरानी रखी जाएगी। लापरवाही या नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी - मृदुला आनंद, डीआईओएस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.