Balrampur News: सीएम योगी के कार्यक्रम में शामिल होंगे बलरामपुर जिले के 100 युवा उद्यमी

देवीपाटन मंडल मुख्यालय गोंडा के मेडिकल कॉलेज में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होगा। सीएम युवा उद्यमियों के सपनों को नई उड़ान देंगे। गोंडा के कार्यक्रम में युवा उद्यमियों को डेमो चेक वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बलरामपुर जिले के 100 युवा उद्यमियों को शामिल किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वरोजगार करने वाले उद्यमियों के स्टॉल लगाए जाएंगे।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बोर्ड परीक्षा की काॅपियों के मूल्यांकन से पहले मिलेगा प्रशिक्षण, गलतियों की गुंजाइश होगी कम 



मुख्यमंत्री बृहस्पतिवार को गोंडा में कार्यक्रम के बाद देवीपाटन मंदिर में शाम 03.45 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद शाम 05 बजे से 06 बजे तक चैत्र नवरात्र मेले के तैयारी की समीक्षा करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार काे सुबह 9.05 बजे राम कथा पार्क अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।


उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि गोंडा के कार्यक्रम में जिले के 100 उद्यमियों को शामिल किया गया है। इसमें से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के 10 उद्यमियों को डेमो चेक दिया जाएगा। सदर ब्लॉक के बरईपुर के दिलीप कुमार को डेयरी उत्पाद, शहर के मानसपुरी काॅलोनी की तनु ओझा को सिलाई सेंटर, सदर ब्लाॅक के उदयराज पुरवा हसुवाडोल जबदहा के अमन कन्नौजिया को फोटो स्टूडियो व हरैया ब्लॉक के ललिया निवासी कृष्ण कुमार प्रजापति काे प्रिंटिंग प्रेस के लिए पांच-पांच लाख का ऋण मिलेगा।


ग्राम बेला बिनोहनी भीखपुर की निकिता मिश्रा को क्लाउड किचन (डिलीवरी रेस्टोरेंट), ग्राम जबदहा-जबदही के उमाशंकर शुक्ल को हार्डवेयर, ग्राम जोरावरपुर बालपुर के नंद कुमार जायसवाल को साइकिल असेंबलिंग, ग्राम शंकरपुर के रामधीरज को टेंटहाउस, उदईपुर हसुवाडोल के अतुल साहू को साइबर कैफे व शहर के मोहल्ला पुरैनिया तालाब के शोएब अंसारी को फिटनेस सेंटर के लिए पांच-पांच लाख रुपये का ऋण दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.