Balrampur News: कोड़री घाट पुल के कटर निर्माण पर खर्च किए जाएंगे 2.75 करोड़

बलरामपुर जिलें के हरिहरगंज-ललिया मार्ग पर स्थित कोड़री घाट पुल के तटबंधों पर कटर निर्माण कराने के लिए दो करोड़ 74 लाख 98 हजार रुपये खर्च करने की योजना तैयार की गई है। राप्ती में बाढ़ के समय तेज बहाव में कोड़री घाट पुल को नुकसान होने का अंदेशा है। यदि बरसात से पहले तटबंधों पर कटर निर्माण नहीं हुआ तो पुल की सुरक्षा पर खतरा बढ़ेगा। राप्ती नदी पर बना कोड़री घाट का पुल पांच लाख लोगों को शहर से जोड़ता है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीएम योगी का दो दिवसीय तुलसीपुर दौरा कल, चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले देवीपाटन मेले की करेंगे समीक्षा बैठक



कोड़री घाट पुल के एफलेक्स तटबंध के निकट राप्ती नदी पिछले दो वर्ष से बाईं तरफ भीषण कटान कर रही है। यदि बरसात से पहले इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो कोड़री घाट एफलेक्स तटबंध के साथ ही नदी के किनारे बसे गांवाें को भी प्रभावित कर सकती है। समय पर कार्य न कराए जाने की स्थिति में कोड़री घाट एफलेक्स तटबंध के अस्तित्व को भी खतरा हो सकता है। राप्ती नदी के बाएं तट पर कोड़री घाट एफलेक्स तटबंध के पास 400 मीटर लंबाई में डैंपनर बनाने व परक्यूपाइन बिछाने पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने दो करोड़ 74 लाख 98 हजार रुपये खर्च किए जाने की योजना तैयार की है।


कम दूरी तय करके पहुंचते हैं श्रावस्ती


कोड़री घाट पुल से हरैया सतघरवा ब्लॉक की 110 ग्राम पंचायतों की साढ़े चार लाख आबादी के साथ सदर तहसील के एक लाख लोगों का आवागमन होता है। कोड़री घाट पुल से होकर श्रावस्ती जनपद मुख्यालय भिनगा जाने वालों को कम दूरी तय करनी पड़ती है।


बजट मिलने पर शुरू कराया जाएगा काम


कोड़री घाट पुल के एफलेक्स तटबंध के निकट राप्ती नदी पिछले दो वर्ष से बाईं तरफ भीषण कटान कर रही है। पुल के पास नदी की कटान को नियंत्रित करने के लिए तटबंध पर कटानरोधी कार्य कराने की योजना तैयार करके शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलने पर तत्काल कार्य शुरू कराया जाएगा - संजय कुमार, एक्सईएन बाढ़ खंड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.