प्रयागराज महाकुंभ में 45 दिनों में 66 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई, अब प्रयागराज महाकुंभ से एक नाविक की कहानी सामने आईं है, इस कहानी का जिक्र सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के बजट सत्र में किया, जो प्रयागराज के अरैल का रहने वाला है.
सीएम योगी ने बजट सत्र के दौरान प्रयागराज के एक नाविक का जिक्र किया, जिसके पास 130 नावें थीं और जिसने महाकुंभ के दौरान 45 दिनों में 30 करोड़ रुपए कमाए है. यह नाविक है प्रयागराज के अरैल इलाके के रहने वाले पिंटू. त्रिवेणी संगम के किनारे बसे अरैल गांव के इस नाविक के एक फैसले ने पूरे परिवार की जिंदगी बदल दी. जब महाकुंभ खत्म हुआ, तो पिंटू करोड़पतियों की कतार में शामिल हो गया.
पिंटू का कहना है कि उसने 2019 में योगी सरकार के दिव्य और भव्य कुंभ में नाव चलाई थी. उस कुंभ के अनुभव से उसे अंदाजा हो गया था कि इस बार के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ कहीं अधिक होगी. इसी कारण उसने महाकुंभ से पहले अपने पूरे परिवार के लिए 70 नई नावें खरीदीं. पहले से ही उसके सौ से अधिक सदस्यों वाले परिवार के पास 60 नावें थीं. इस तरह 130 नावों को उसने महाकुंभ में उतार दिया, जिससे उनके परिवार को इतनी बड़ी कमाई हुई कि अब कई पीढ़ियों का जीवन स्तर बेहतर हो जाएगा.