बलरामपुर जिले के निर्माणधीन सीवेज सिस्टम के लिए दूसरी किस्त के रूप में 46.41 करोड़ रुपये बजट मिला है। 123.76 करोड़ रुपये की इस परियोजना में अब तक 77.35 करोड़ रुपये मिले थे, जो खर्च किया जा चुका था। दूसरी किस्त मिलने से निर्माण कार्य में तेजी आएगी। परियोजना का काम पूरा होने से नगर की एक लाख आबादी को सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सिलिंडर फटने के मामले में कंपनी पर केस दर्ज करने की चेतावनी
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम से बलरामपुर शहर में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण कराने के लिए वर्ष 2018-19 में जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से प्रस्ताव तैयार कराकर शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिली थी। शासन ने 23 फरवरी 2021 को प्रथम फेज में प्लांट निर्माण पर 123.76 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की। कार्यदायी संस्था जल निगम नगरीय को निर्माण का जिम्मा मिला था। संस्था को अब तक 77.35 करोड़ रुपये दिए गए।
कार्यदायी संस्था ने पूरा बजट खर्च कर दिया है। कार्यदायी संस्था ने 98 प्रतिशत एसटीपी निर्माण और 19.50 किलोमीटर लंबाई में सीवर लाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया है। पहले फेज का काम पूरा कराने के लिए कार्यदायी संस्था को 46.41 करोड़ रुपये मिलने का इंतजार था, जिसे शासन से जारी किया गया है। एक्सईएन जल निगम नगरीय राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि बाकी बजट मिलने से परियोजना का निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा। सीवेज सिस्टम भी जल्द पूरा कराया जाएगा। 31 दिसंबर 2025 तक परियोजना पूरी करके नगर पालिका परिषद बलरामपुर को हैंडओवर करना है।
नगरवासियों को गंदगी से मिलेगी निजात
बलरामपुर नगर में सीवेज सिस्टम और एसटीपी निर्माण से नगर के सभी 25 वार्डाें की 91 हजार आबादी को कचरे से निजात मिलेगी। ठोस एवं तरल कचरा का प्रयोग करने के लिए प्लांट में ट्रीटमेंट होगा, इससे सुआंव नाले में शहर का गंदा पानी नहीं गिरेगा, और सुआंव नाले का जीर्णोद्धार होगा।
बजट मिलने से काम में आएगी तेजी
नगर में बन रहे सीवेज सिस्टम और एसटीपी निर्माण की प्रगति रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। कार्यदायी संस्था को शेष बजट दिलाने के लिए जिला स्तरीय समिति के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया था। शासन ने दूसरी किस्त जारी की है। कार्यदायी संस्था को निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर