मोबाइल फोन पर ऑनलाइन आवेदन करें और घर बैठे लर्निंग लाइसेंस पाएं। इसी तरह से परिवहन विभाग की नौ सेवाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। इसी तर्ज पर परिवहन विभाग की 53 सेवाओं का लाभ भी आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से मिल सकेगा। सेवाओं को विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन कराने की तैयारी हो रही है। अप्रैल से सेवाएं चालू होने की उम्मीद है, इसके बाद लोगों को एआरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें में इस मार्ग का होगा चौड़ीकरण, पांच मीटर चौड़ा होगा यह मार्ग
परिवहन विभाग में नागरिकों से संबंधित 75 सेवाएं हैं, इसमें से 53 सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है। वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र में पता व मोबाइल नंबर को बदलने, अनापत्ति प्रमाणपत्र, वाहन खरीदने व बेचने व टैक्स भरने सहित 53 सेवाओं का लाभ घर बैठे मिल सकेगा। परिवहन सेवा पोर्टल आम नागरिकों के लिए आसान बनाने की दिशा में शानदार पहल होगी। पोर्टल सुविधा पारदर्शिता व दक्षता को बढ़ावा देगा। आम नागरिक घर बैठे परिवहन संबंधी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। परिवहन संबंधी किसी भी कार्य को पूरा करना चाहते हैं, तो पोर्टल का उपयोग करना बेहतरीन विकल्प बनेगा।
इन 9 सेवाओं का मिल रहा लाभ
परिवहन विभाग की नौ सेवाओं का लाभ नागरिकों को मिल रहा है। डीलरों को नए वाहनों का लाइसेंस बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। पहले से पंजीकृत वाहन से संबंधित सेवाएं बुकिंग, आवेदन की स्थिति, डुप्लीकेट पंजीकरण, पते में परिवर्तन, स्वामित्व हस्तांतरण, दृष्टिबंधक, लर्नर्स लाइसेंस से संबंधित सेवाएं जैसे अपॉइंटमेंट बुकिंग, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदन व लर्नर्स लाइसेंस के लिए टेस्ट ऑनलाइन कर दिया गया है। नौ सेवाओं का लाभ पाने के लिए अब वाहन मालिकों को एआरटीओ कार्यालय का चक्कर काटने से निजात मिल गई है।
परिवहन विभाग में नागरिकों से जुड़ी 53 सेवाओं को आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से मुहैया कराने के लिए पहल की गई है। परीक्षण और अनुमोदन के बाद नागरिकों को सेवाओं का ऑनलाइन लाभ मिलना शुरू हो जाएगा - बृजेश, एआरटीओ