बलरामपुर जिलें के कोतवाली गैंसड़ी थाना क्षेत्र के गैंसड़ी-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बसन्तपुर गांव के पास दो कारों में आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमें दोनों कार में बैठे लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलो को गैंसड़ी सीएचसी लाया गया जहां पर कुछ घायलों को स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: मनरेगा योजना के अंतर्गत संवारे जाएंगे जीर्ण-शीर्ण हो गए कुएं
दअरसल, यह हादसा उस वक़्त हुआ जब इकौना निवासी अनूप गुप्ता पुत्र गोपी नाथ गुप्ता अपनी ससुराल से गाड़ी नम्बर UP47U7053 अपने परिवार के साथ अपने घर इकौना जा रहे थे। गैंसड़ी थाना क्षेत्र के बसन्तपुर गांव के पास पहुंचे ही थे कि गैंसड़ी निवासी खलीलुल्लाह अपनी कार नंबर MH48AC1318 से तुलसीपुर से गैंसड़ी जा रहे थे, कि तभी दोनों कारों की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयीं और कार में बैठे लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।