बलरामपुर के बड़ा परेड ग्राउंड में 25 मार्च से शुरू होने वाले तीन दिवसीय मेले में पांच करोड़ रुपये से ऊपर की 80 परियोजनाओं की गैलरी बनाई जाएगी। मेले में आने वाले आम जनमानस को सरकार की उपलब्धियां दिखाई जाएंगी। सोमवार को डीएम पवन अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को पत्रकार वार्ता में मेले की तैयारी के बारे में जानकारी दी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: 26 मार्च को बलरामपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आएंगी राज्यपाल, प्रशासन अलर्ट
डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के बड़ा परेड ग्राउंड में 25 से 27 मार्च तक तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में यूपी भारत का ग्रोथ इंजन है, इसे दिखाया जाएगा। विकास परियोजनाओं की गैलरी के साथ मेले में दिव्यांगजन को मेडिकल बोर्ड से प्रमाणपत्र दिया जाएगा। डीएम ने बताया कि 26 मार्च को राज्यपाल आंनदी बेन पटेल भी मेले का निरीक्षण करके एमएलके महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी।
राज्यपाल का हेलीकाॅप्टर पुलिस लाइन में 26 मार्च को सुबह 8.55 बजे उतेरगा। वहां से सड़क के रास्ते राज्यपाल का काफिला मेले में आएगा और निरीक्षण करके राज्यपाल एमएलके महाविद्यालय जाएंगी। एमएलके महाविद्यालय में बच्चों, महिलाओंं व युवाओंं से जुड़े विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे। स्टाल का निरीक्षण करके राज्यपाल महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को खिलौनों का किट, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी, टीबी मरीजों को पोषण पोटली व घरौनी आदि का वितरण करेंगी।