बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि पर लगने वाले देवीपाटन मेले को मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेले के तैयारियों को लेकर बैठक हुई.
30 मार्च से शुरू हो रहे देवीपाटन मेले को लेकर देवीपाटन मंदिर के महंत मिथलेश नाथ योगी की अध्यक्षता में मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील, डीएम पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मौजूदगी में देवीपाटन मंदिर में हुई.
इस बैठक में मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, पेयजल व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए शुलभ शौचालय की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, जल निकासी की व्यवस्था, देवीपाटन मंदिर को जोड़ने वाले संपर्क मार्गो की मरम्मत , रैन बसेरा, मेले के दौरान बसों एवं ट्रेन की सुलभ उपलब्धता , पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, कूड़ा प्रबंधन आदि पर गहन चर्चा की गई. इन सभी मुद्दों पर देवीपाटन मंदिर महंत ने अहम सुझाव दिए.
एसडीएम तुलसीपुर देवीपाटन मेले के मजिस्ट्रेट होगे. मेले में साफ सफाई की दृष्टि से पंचायती राज विभाग द्वारा 400 से अधिक सफाई कर्मी लगाए जाएंगे इसके अलावा नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा भी सफाई कर्मी लगाए जाएंगे, मंडलायुक्त एवं डीएम ने सभी सफाई कर्मियों की ड्यूटी रोस्टर वाइज लगाए जाने का निर्देश दिया है.
मेला प्रारंभ होने से 14 दिन पूर्व से ही नियमित फोगिंग का निर्देश दिया.मेले में मेडिकल टीम लगाई जाएगी, सभी एम्बुलेंस में मेडिकल ऑफिसर तैनात किए जाने के निर्देश दिए.पेयजल के लिए पर्याप्त टैंकर लगाए जाएंगे। मंडलायुक्त एवं डीएम ने मेला क्षेत्र में लगे सभी हैंडपंप की मरम्मत कर लिए जाने एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर प्याऊ की व्यवस्था का निर्देश दिया.मेले में पर्याप्त संख्या में मोबाइल शौचालय, रैन बसेरा की व्यवस्था की जाएगी.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी मार्गों पर पर्याप्त प्राइवेट बस एवं सरकारी बसों का संचालन किया जाएगा. डीएम ने किराया सूची एवं टाइम टेबल के बैनर लगाए जाने के निर्देश दिया है. देवीपाटन मंदिर से जुड़ने वाले सभी मार्गों के चौड़ीकरण एवं मरम्मत कर लिए जाने का निर्देश दिया है. मंदिर में 24 घंटे निबंध विद्युत व्यवस्था के लिए मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था एवं विद्युत पोल की रैपिंग, विद्युत तारों को टाइट किए जाने का निर्देश दिया है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगी, मेले में अस्थाई थाना स्थापित किया जाएगा तथा मेले को 07 सेक्टर में बांटते हुए सभी सेक्टर में चौकी बनाई जाएगी। पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे. मेलें में आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने के लिए कृषि मेले के साथ-साथ विभिन्न भागों द्वारा योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी , मंडलायुक्त ने कहा कि प्रदर्शनी में योजनाओं के प्रचार प्रसार के साथ ही साथ पात्रों को योजनाओं का आवेदन पत्र भरवाते हुए लाभ भी प्रदान किया जाए.
मंडलायुक्त ने कहा कि मेलें में ट्रैक्टर ट्रॉली से सवारी लाने पर रोक लगाई जाए , उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली का यातायात के साधन के रूप में प्रयोग सुरक्षित नहीं हैं तथा ट्रैक्टर ट्रॉली का प्रयोग सवारी भरने में करना यातयात नियमों का उल्लंघन है. उन्होंने अपील किया कि कोई भी श्रद्धालु मेले में ट्रैक्टर ट्रॉली से न आए । सभी की सुविधा के लिए पर्याप्त सरकारी एवं प्राइवेट बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है.
श्रद्धालुओं के लिए मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी मंडलायुक्त ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ मेले को सकुशल,सुचारू रूप से संपन्न कराएंगे. उन्होंने कहा कि सभी विभाग तैयारियां समय से पूर्ण कर ले , जो भी कमियां है उसे दूर कर लें.