बलरामपुर जिलें के ललिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में एक युवक की सरयू नहर में डूबने से मौत हो गई है। जरवल रोड से बुलाए गए चार निजी गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद घटनास्थल से 1 किमी दूर नहर से शव को बाहर निकाला। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में गहरा शोक है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर बलरामपुर जिलें में किया जाएगा तीन दिवसीय मेले का आयोजन, राज्यपाल भी होंगी शामिल
थाना ललिया के भरहापारा गांव के चौकीदार जगदंबा ने प्रभारी निरीक्षक को सूचना दी कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे सरयू नहर के किनारे एक साइकिल लावारिस खड़ी है। चौकीदार की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बृजानंद सिंह अपनी टीम के साथ सरयू नहर पहुंचे।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ललिया के ग्राम बोरिहवा निवासी छोट्टन तिवारी (30) और महाराजगंज तराई के लैबुड्डी गांव के पाटनदीन (50) दोनों एक साथ बैठकर नशा कर रहे थे। छोट्टन घर लौट गए, जबकि पाटनदीन नहर में गिर गए।
स्थानीय गोताखोरों की मदद से जाल लगाकर पाटनदीन की तलाश की गई। लेकिन शव नहीं मिल पाया। इसके बाद चार निजी गोताखोरों को जरवल रोड से बुलाया गया। इन गोताखोरों ने कड़ी मेहनत के बाद पाटनदीन का शव सरयू नहर से बाहर निकाला। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।