उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने युवाओं को होली का तोहफ़ा दिया है। दअरसल, होली से एक दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था। जिसमें बलरामपुर जिलें के हरैया सतघरवा के विशुनपुर बढ़ईपुरवा गांव के मजरा धन्नीडीह निवासी राजमिस्त्री बाबूराम लोध के बेटे संतोष कुमार लोध ने आरक्षी पद पर चयनित होकर पिता की मेहनत और मां के सपनों को साकार कर दिखाया है। इसी तरह संसाधनों के अभाव में सफलता की कहानी लिखने वाले अन्य सफल अभ्यर्थी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: भारत नेपाल की सीमा पर होगा प्रवेश द्वार का निर्माण, दूर हुई अड़चनें
अभ्युदय कोचिंग से रमेश को मिली सफलता
तुलसीपुर के चौहत्तर कला गांव निवासी रमेश यादव जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संचालित अभ्युदय कोचिंग में तैयारी कर रहे थे। पुलिस भर्ती परीक्षा में चयन होने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिता रामगोपाल यादव किसान हैं। रमेश महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय में बीए फाइनल के छात्र हैं। सफलता का श्रेय रमेश ने अभ्युदय कोचिंग के समन्वयक सचिन सिंह को दिया, जिन्होंने संसाधनों के अभाव में भी हमेशा आगे बढ़ने को प्रेरित किया।
संतोष की सफलता से परिवार गदगद
बलरामपुर जिलें के विशुनपुर बढ़ईपुरवा गांव के मजरा धन्नीडीह निवासी संतोष कुमार लोध ने उप्र पुलिस परीक्षा में चयनित होकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। संतोष ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा क्षेत्र के शांति प्रसाद तिवारी शिक्षण संस्थान इंटर कॉलेज बलोहवा भगवानपुर से प्राप्त की है। वह महारानी लाल कुंवरि महाविद्यालय में बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। तीन भाइयों में सबसे छोटा है। बड़े भाई विनय कुमार, दिनेश कुमार परदेस में रहकर मजदूरी करते हैं। संतोष की सफलता से पिता बाबूराम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। पूरा गांव उन्हें बेटे की सफलता के लिए बधाई दे रहा है।