Balrampur News: बोर्ड परीक्षा के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी, दो केंद्रों पर काॅपियों का मूल्यांकन करेंगे 950 परीक्षक

यूपी बोर्ड वर्ष 2025 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा। बोर्ड ने दो अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इन पंद्रह दिनों में दो केंद्राें पर तकरीबन डेढ़ लाख कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए करीब 950 परीक्षकों की तैनाती की गई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बेला गांव से सिर्फ 50 मीटर दूरी पर बह रही राप्ती, कटानरोधी कार्य नहीं हुआ शुरू



बोर्ड की कॉपियां संकलन केंद्रों से मूल्यांकन केंद्रों तक पहुंचने लगीं हैं। जिले में दाे केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन कराए जाने की तैयारी की गई है। जिले में शहर के एमपीपी इंटर कॉलेज और एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला में मूल्यांकन होना है। यहां पर मूल्यांकन के दौरान मूल्यांकन से संबंधित व्यक्ति के अलावा कोई अन्य बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर पाए।


अगर किसी बाहरी व्यक्ति ने प्रवेश किया तो संबंधित के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई होगी। जिसमें एक करोड़ रुपये जुर्माना व आजीवन कारावास, दोनों सजा का प्रावधान है। डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि दोनों मूल्यांकन कक्षों में वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित करें। बताया कि मूल्यांकन कार्य के लिए दोनों केंद्रों पर परीक्षकों की तैनाती कर दी गई है। सभी को बोर्ड के नए निर्देशों के बारे में जानकारी दी जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.