Balrampur News: विश्वविद्यालय के बाद अब पाठ्यक्रम भी बदला, जाने किस विश्वविद्यालय के पाठयक्रम से होगी परीक्षा

देवीपाटन मंडल के चारों जिलों के महाविद्यालयों की मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय से संबद्धता से विद्यार्थियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। महाविद्यालयों की संबद्धता सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से बदलकर मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय करने के साथ ही पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। इसको लेकर विद्यार्थियों में दुविधा की स्थिति बनी हुई है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर शहर को बाढ़ से बचाने के लिए 39 करोड़ खर्च करने की तैयारी



बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में संचालित महाविद्यालय इस समय सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से संबद्ध है। इन दोनों जिलों के महाविद्यालयों में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के अनुसार ही पाठ्यक्रम संचालित है। महाविद्यालयों में विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं इसी पाठ्यक्रम के अनुसार हुई हैं। मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की तरफ से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं कराने की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम लागू करने की बात कही है। इसको लेकर एमएलके महाविद्यालय में सूचना भी चस्पा कर दी गई है।


पाठ्यक्रम बदलने की सूचना चस्पा होने के बाद विद्यार्थियों में पढ़ाई को लेकर दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है। एमएलके महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने सभी विभागाध्यक्षों को परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों को डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाने की बात कही है। इस संबंध में उन्होंने विभागाध्यक्षों को पत्र भी जारी किया है। एमएलएके महाविद्यालय के एमएससी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थी मंजय कुमार, प्रिया पटेल, संतोष चतुर्वेदी, महंत गौतम व राम मोहन ने बताया कि बीच में पाठ्यक्रम बदलने से पढ़ाई में दिक्कत होगी। विद्यार्थियों के हित में विश्वविद्यालय व पाठ्यक्रम दोनों में बदलाव नहीं होना चाहिए। अगर विश्वविद्यालय और पाठ्यक्रम बदलने का आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो विद्यार्थी आंदोलन करेंगे।



यह भी पढ़ें : UP News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय ही कराएगा देवीपाटन मंडल के 167 कॉलेजों की सम सेमेस्टर परीक्षा



विद्यार्थियों के हित में है परिवर्तन, तैयारी का है पर्याप्त समय


मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि स्नातक चतुर्थ और षष्ठम सेमेस्टर और परास्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के अनुसार होगी। जबकि स्नातक और परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के आधार पर कराई जाएगी। विद्यार्थियों के पास पर्याप्त समय है, वह तैयारी करें। परेशान होने की जरूरत नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.