Axar Patel DC Captain: अक्षर पटेल बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान, IPL 2025 से पहले मिली बड़ी खुशखबरी

 दिल्ली ने 18वें सीजन में टीम की कमान अक्षर पटेल के हाथों में दी है. इससे पहले ऋषभ पंत दिल्ली की टीम की कप्तानी कर रहे थे. लेकिन इस सीजन में वो लखनऊ सुपर जांयट्स की हिस्सा हैं.





 आईपीएल 2025 से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर अक्षर को बड़ी खुशखबरी मिली है. इसके साथ ही दिल्ली के फैंस का इंतजार भी खत्म हो गया है, क्योंकि सिर्फ यही एक टीम थी, जिसके कप्तान का ऐलान नहीं हुआ था. IPL खेलने वाली 10 में से 9 टीमों ने पहले ही अपने-अपने कप्तानों के नाम की घोषणा कर दी थी.


अक्षर पटेल का रिकॉर्ड


अक्षर पटेल ने अब तक 150 आईपीएल मैच खेले हैं और लगभग 131 की स्ट्राइक रेट से 1653 रन बनाए हैं. साथ ही, उन्होंने 7.28 के इकॉनमी रेट से 123 विकेट भी लिए हैं. हालांकि, उन्हें कप्तानी करने का अनुभव नहीं है. इस मामले में वो अभी कच्चे हैं. लेकिन, अपने ऑलराउंड खेल से वो दिल्ली कैपिटल्स की रीढ़ बने रहे हैं. इसके अलावा 31 साल के अक्षर दिल्ली के साथ 7 सीजन से जुड़े हुए हैं. इसी वजह से उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया है. हालांकि, अक्षर पटेल से पहले इसी सीजन टीम से जुड़े केएल राहुल कप्तानी की रेस में सबसे आगे थे.


राहुल को टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करने का अनुभव है. इसलिए उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की कमान सौंपने की बात चल रही थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि उन्होंने टीम का नेतृत्व करने से इनकार दिया. इससे अक्षर का रास्ता साफ हो गया. राहुल के मना करने के बाद मैनेजमेंट ने अक्षर को कप्तान बनाने का फैसला किया. दिल्ली की टीम ने इस सीजन के लिए 16.50 करोड़ में रिटेन किया था.


दिल्ली कैपिटल्स का स्क्वॉड


अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिचेल स्टार्क, केएल राहुल, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, टी नटराजन, करुण नायर, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसी, मुकेश कुमार, दर्शन नलकंडे, विपराज निगम, दुष्मंता चमीरा, माधव तिवारी, त्रिपूर्ण विजय, मानवंत कुमार, अजय मंडल, डोनोवन फरेरा.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.