Bahraich News : बहराइच के गेंदघर मैदान में 08 से 10 मार्च तक बहराइच महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. बहराइच महोत्सव 2025 के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू हैं. तीन दिन तक चलने वाले बहराइच महोत्सव में लोक-संस्कृति, संगीत, नृत्य, भजन, कव्वाली और रंगारंग आयोजित होंगे. महोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना, शिव तांडव, हनुमान चालीसा, शक्ति डांस, मसाने की होली और भजन संध्या से होगा, जबकि समापन राजस्थानी कालबेलिया डांस, हरियाणवी संगीत, बॉलीवुड नाइट और आतिशबाज़ी के साथ किया जाएगा.
बहराइच महोत्सव का पहले दिन यानी 8 मार्च को शाम 4 बजे से भक्ति और आध्यात्मिकता का संगम होगा. उद्घाटन समारोह के तहत मुख्य अतिथि और अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन, दीप प्रज्ज्वलन और उद्घाटन भाषण के बाद गोल्डन गर्ल्स ग्रुप द्वारा गणेश वंदना और हनुमान चालीसा की भव्य प्रस्तुति होगी. इसके बाद शिव तांडव और शक्ति डांस के अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों को रोमांचक अनुभव मिलेगा और फिर मसाने की होली और भजन गायिका तृप्ति शाक्या के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति होगी.
बहराइच महोत्सव के दूसरे दिन यानी 9 मार्च को सुबह 11 बजे से लोक संस्कृति और कवि सम्मेलन की महफ़िल सजेगी. कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि हरि ओम पवार, नीलोत्पल मृणाल, शरीफ भारती, कुशल कौशलेन्द्र, मनजीत सिंह, मुमताज नसीम, पद्मिनी शर्मा आदि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाट्य प्रस्तुति और विभिन्न विभागों के चयनित प्रतिभाशाली व्यक्तियों की कला प्रदर्शनी होगी.गीतांजलि शर्मा एवं पार्टी द्वारा बृज की होली का रंगारंग मंचन के बाद सुप्रसिद्ध निज़ामी ब्रदर्स की कव्वाली दर्शकों को सूफी संगीत का अद्भुत अनुभव देगी. और इंडियन आइडल बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति होंगी.
ये भी पढ़े : बलरामपुर जिलें में काॅपियां जांचने के लिए पहली बार बनेंगे दो मूल्यांकन केंद्र
बहराइच महोत्सव का तीसरे और आखिरी दिन यानी 10 मार्च को सुबह 11 बजे से रंगारंग समापन, लकी ड्रा और आतिशबाज़ी होगी. विद्यार्थियों द्वारा योगा नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा साथ ही दिव्यांगजनों द्वारा विशेष प्रस्तुति और विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा. शिवम एंड ग्रुप की सूफी बैंड प्रस्तुति,अलंकार म्यूजिकल ग्रुप, जयपुर द्वारा राजस्थानी कालबेलिया डांस का प्रदर्शन, प्रसिद्ध हरियाणवी गायिका रेणुका पवार की जबरदस्त प्रस्तुति, बॉलीवुड गायिका ममता शर्मा द्वारा बॉलीवुड नाइट का आयोजन होगा इसके बाद भव्य आतिशबाज़ी के साथ बहराइच महोत्सव का समापन होगा.