बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर स्थित देवीपाटन मंदिर परिसर में नवरात्र में लगने वाला राजकीय मेला 30 मार्च से शुरू हो रहा है। मेले में श्रद्धालुओं को पहुंचाने और लाने के लिए परिवहन निगम ने 40 बसों का संचालन करने की तैयारी की है। इसके साथ ही एक बार फिर से तुलसीपुर स्थित कलश चौराहा पर एक माह के लिए अस्थाई बस स्टेशन बनाया जाएगा। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए चेकपोस्ट व पूछताछ केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित हुई बलरामपुर जिलें की दो जुड़वां बहनें
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोपी नाथ दीक्षित ने बताया कि देवीपाटन में शुरू हो रहे राजकीय मेले में दर्शनार्थियों को असुविधा न हो इसकी तैयारी की गई है। बताया कि 40 बसों का संचालन किया जाएगा। बलरामपुर चौराहे पर अस्थाई चेकपोस्ट भी बनाया जाएगा। पूछताछ केंद्र भी खोला जाएगा। पूछताछ केंद्र पर 10 कर्मचारी तीन चरण में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी देंगे। आवश्यकता पड़ने पर बसों का फेरा भी बढ़ाया जाएगा।
1 दशक से बस स्टेशन का निर्माण अधर में
बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में शासन की मंजूरी के बाद भी जिला प्रशासन की उदाशीनता के कारण ही पिछले 1 दशक से बस स्टेशन का निर्माण के लिए जमीन नहीं ढूंढ़ी जा सकी है। जिससे रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण कार्य में अधर में हैं। यदि तुलसीपुर में रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण हो जाए तो नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े एवं अन्य जिलों के डिपो की बसें भी तुलसीपुर से मिलने लगेंगी।