बलरामपुर जिले के ललिया थाना की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 24 मार्च को थाना ललिया क्षेत्र में हुई थी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: देवीपाटन के राजकीय मेले में चलेंगी 40 रोडवेज बसें, जाने कहां पर बनेगा अस्थायी बस अड्डा
मृतक पाटनदीन (55) अपनी साइकिल से लालपुर लैबुड्डी से रमवापुर जा रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे बैरिहवा गांव के पास नहर के किनारे आरोपी गिरजेश तिवारी उर्फ छोटन ने अपनी मोटरसाइकिल से उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों में कहासुनी हुई। आरोपी ने पाटनदीन को गालियां दीं और मारपीट की। इतना ही नहीं, उसने पाटनदीन को नहर में धक्का दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक के बेटे संजू कुमार की शिकायत पर पुलिस ने 27 मार्च को मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत 28 मार्च को पुलिस टीम ने आरोपी गिरजेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। टीम में उप-निरीक्षक प्रतीक पांडेय, हेड कांस्टेबल हरिश्चंद्र मिश्रा और कांस्टेबल वैभव मिश्रा शामिल थे। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।