Balrampur News: बलरामपुर बनेगा स्मार्ट सिटी, सीएम योगी ने की घोषणा

बलरामपुर जिलें के दो दिवसीय दौरे पर तुलसीपुर के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर को स्मार्ट सिटी चनाने के लिए कार्य योजना मांगी। उन्होंने बलरामपुर की स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की वेवसाइट का शुभारंभ और लोगो का विमोचन भी किया। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने सीएम को बताया कि स्थानीय संस्कृतियों की छवि विश्वविद्यालय में दिखेगी। विश्वविद्यालय भवन का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: उत्तर प्रदेश कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में चयनित हुई बलरामपुर जिलें की दो जुड़वां बहनें



सीएम ने कहा कि बलरामपुर विकास में आगे बढ़ेगा। मेडिकल कालेज का संचालन शीघ्र किया जाएगा। मंदिर के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद मां पाटेश्वरी धाम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मेले की तैयारी की जानकारी अधिकारियों से ली।


मेले के समय यातायात का बेहतर प्रबंध करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। देश-विदेश से मेले में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था करने के साथ ही अस्थाई बस अड्‌डा का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने तैयारियों की पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जिले के जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की जानकारी की।


बैठक में महंत मिथिलेश नाथ योगी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, एमएलसी साकेत मिश्र, विधायक सदर पल्टूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पूर्व विधायक शैलेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, डीपी सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोहर तिवारी, एडीजी गोरखपुर रेंज डा. केएस प्रताप कुमार, मंडला आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, डीआइजी अमित पाठक, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.