UP News: टायर फटने से पलटी बोलेरो, बोर्ड परीक्षा देने जा रही तीन छात्राओं की मौत

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में टायर फटने से बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर समेत 11 छात्राएं घायल हो गईं। छात्राएं 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रही थीं।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय कराएगा सम सेमेस्टर की परीक्षा, शुरू हुआ विरोध



हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। किसी तरह छात्राओं को गाड़ी से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल छात्राओं को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीन छात्राओं को मृत घोषित कर दिया। हादसा बृजमनगंज थाना क्षेत्र के सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के वक्त बोलेरो की स्पीड 100 से अधिक थी। ऐसे में टायर फटने से गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। मृतकों में छात्राओं की पहचान चांदनी (17), प्रति (17) और गायत्री (17) के रूप में हुई है।


वहीं, नंदिनी (17), चांदनी (16), प्रियंका (17), रिमझिम (18), मनीषा (16), सोनी (18) और ड्राइवर रियाज गंभीर रूप से घायल हैं। चार छात्राओं की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.