Balrampur News: बलरामपुर शहर के बीचों बीच में बस अड्डा, लोगों को परेशानी

बलरामपुर शहर के बीचो बीच स्थित रोडवेज बस अड्डे की वजह से लोगों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। पहली मार्च से बसों की संख्या में इजाफा होगा और इससे लोगों की दिक्कतें और बढ़ जाएंगी। उन्हें भीषण जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। अभी करीब 20 से 30 बसें ही रहती हैं, ज्यादातर बसें प्रयागराज गई हैं। शुक्रवार के बाद 86 बसों का आवाजाही शुरू हो जाएगी, इससे लोगों का राह चलना आसान नहीं होगा।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में बंदियों ने संगम के पवित्र जल से किया अमृत स्नान



सिविल लाइन क्षेत्र से बस अड्डे को अलग शिफ्ट किए जाने की मांग बीते 10 वर्षों से हो रही है। विधानसभा हो या फिर लोकसभा चुनाव, यह मुद्दा हमेशा अहम रहता है। इसके बाद भी बस अड्डा स्थानांतरित नहीं हो सका है। बस अड्डा बलरामपुर-बहराइच मार्ग से चंद कदम की दूरी पर स्थिति है। बस अड्डे को जाने वाली सड़क भी सकरी है। ऐसे में सिविल लाइन के साथ शहरवासियों को रोज दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


दिन में कई बार तो झारखंडी रेलवे क्राॅसिंग बंद होती है, जो बस अड्डे के पास ही स्थित है। इस दौरान वीर विनय चौराहे तक जाम लग जाता है। लोगों की यह परेशानी दिनों दिन विकट होती जा रही है।


अधिकारियों से की जाएगी बात


बस अड्डे को अलग शिफ्ट किए जाने के लिए अधिकारियों से बात होगी। जल्द से जल्द शहर के लोगों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाएगा - पल्टूराम, विधायक सदर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.