बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर पहुंचे सीएम योगी, देवीपाटन मेलें के संबंध में की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार यानी 20 मार्च को बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित देवीपाटन मंदिर पहुंचे. सीएम योगी ने देवीपाटन मंदिर में बलरामपुर जिलें के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ नवरात्रि में लगने वाले देवीपाटन मेलें की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया.



सीएम योगी आदित्यनाथ गोंडा से हेलिकॉप्टर से बलरामपुर जिलें के भवनियापुर-तुलसीपुर में स्थित मां पाटेश्वरी विद्यालय के हेलीपैड पर उतरे. वहां से कार द्वारा देवीपाटन मंदिर पहुंचे. सीएम का काफिला शाम करीब 5 बजे देवीपाटन मंदिर पहुंचा. 


देवीपाटन मंदिर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जिलें के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताया और कहा कि स्थानीय प्रशासन को इस पर विशेष ध्यान देना होगा. इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाने, एनाउंसमेंट सिस्टम की समुचित व्यवस्था करने, महिला सुरक्षा और महिला चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.



देवीपाटन मेलें में आते है लाखों श्रद्धालु 

सीएम योगी ने कहा कि मां पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ तुलसीपुर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है. चैत्र नवरात्रि में लगने वाले देवीपाटन मेलें में यहां लाखों श्रद्धालु आते हैं, ऐसे में सभी तैयारियां समय रहते पूरी की जाएं. उन्होंने पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाने और एनाउंसमेंट व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.


स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त मेले का निर्देश

सीएम योगी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित किया जाए. उन्होंने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए उचित प्रबंधन करने और मोबाइल टॉयलेट, कूड़ा निस्तारण एवं छिड़काव की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.


सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ के दौरान यूपी पुलिस के व्यवहार की सराहना की गई थी, इसलिए चैत्र नवरात्रि मेले में भी पुलिस का व्यवहार श्रद्धालुओं के प्रति सौहार्दपूर्ण और अनुशासित होना चाहिए. उन्होंने महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए और कहा कि पार्किंग व्यवस्था को भी सुदृढ़ बनाया जाए.


Also Read - सीएम योगी ने बलरामपुर के मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय का लोगो और वेबसाइट का किया लोकार्पण



ट्रैफिक और परिवहन व्यवस्था होगी बेहतर

सीएम ने कहा कि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन सुनिश्चित किया जाए.उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय पर बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. साथ ही ई-रिक्शा और टैक्सियों की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए.


स्प्रिचुअल टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा

सीएम योगी ने कहा कि आस्था भी आजीविका का एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकता है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने निर्देश दिए कि मेले के दौरान महाकुंभ, रामायण और पौराणिक कथाओं से जुड़े वीडियो और डिस्प्ले चलाई जाएं ताकि श्रद्धालु आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को समझ सकें.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.