बलरामपुर जिलें के उतरौला थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में एक व्यक्ति ने दो साल का बच्चा चुराकर उसकी हत्या की कोशिश की। उसने बच्चे को घर की डेहरी में बंद कर दिया, लेकिन समय रहते ग्रामीणों ने बच्चे को ढूंढ़ लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: सीएम की घोषणा के बाद भी फोरलेन सड़क और हर्रैया तिराहे पर ओवरब्रिज निर्माण का नहीं शुरू हुआ काम
तेंदुआ तकिया निवासी बिंदु के मुताबिक शनिवार को उनका दो वर्ष का बेटा अनमोल सुबह 11:45 बजे बरामदे में खेल रहा था। इसी बीच वह अचानक गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी बच्चा नहीं मिला तो वे फूट फूटकर रोने लगीं। उन्हें रोता देख गांव के लोग एकत्र हो गए और सभी मिलकर बच्चे को खोजने लगे। शक होने पर गांव के लक्ष्मी नरायन के घर में गए और बच्चे की तलाश करते हुए उसकी डेहरी की तरफ गए तो वह विरोध करने लगा। लोगों ने डेहरी खोलकर देखा तो बच्चा उसमें बेहोशी की हालत में पड़ा मिला।
गांव वालों ने बच्चे को डेहरी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। डेहरी के पास एक छुरी पड़ी थी। पुलिस ने बच्चे को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया और स्वस्थ होने पर परिजनों को सौंप दिया। एसपी विकास कुमार ने उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव और सीओ उतरौला राघवेंद्र प्रताप सिंह को सौंपी। उतरौला के प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि लक्ष्मी नरायन को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बच्चे को मारने की नीयत से चुरा लाया था। डेहरी के पास से गड़ासा और छुरी बरामद की गई है। ग्रामीणों की सूझबूझ से बच्चे को सकुशल बचा लिया गया है।