बलरामपुर जिलें के सादुल्लाहनगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बुधवार को ग्राम बलदेवडीह बूधीपुर थाना रेहरा बाजार निवासी सुकई (50) की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार सगे भाई घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने इस नए ऐलान से विद्यार्थियों की दी बड़ी राहत
सुकई बुधवार की शाम करीब छह बजे साइकिल से अपनी बहन के घर बनकटवा तामापार थाना मनकापुर जनपद गोंडा से वापस अपने घर रहे थे। मनकापुर मार्ग पर साधन सहकारी समिति सादुल्लाहनगर के पास वह बाइक से टकरा गए। हादसे में सुकई की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार सगे भाई कृष्णा (25) व शिवम (20) घायल हो गए। दोनों को मनकापुर स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है।