आगामी चैत्र नवरात्र की तैयारी को लेकर बलरामपुर जिले के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में बैठक हुई। 20 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की संभावना है। जिसको लेकर महंत मिथलेश नाथ योगी, जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को मंदिर व मेला परिसर की तैयारियों का मुआयना किया।
बलरामपुर डीएम पवन अग्रवाल ने उप जिलाधिकारी को दो दिन के भीतर सभी तैयारियां दुरुस्त करने का निर्देश दिया। मेले की व्यवस्थाओं को परखने आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील भी पहुंचे। संभावना जताई जा रही हैं कि सीएम योगी देवीपाटन मंदिर के साथ मेला परिसर का भी स्थलीय निरीक्षण कर सकते हैं।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सोमवार को देवीपाटन मंदिर पहुंचकर शक्तिपीठ के महंत व सभी जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मंदिर व मेला परिसर के प्रत्येक स्थान का गहनता से निरीक्षण किया। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था सहित मेले की सड़क, पोल, लाइट, सीसीटीवी सहित सभी व्यवस्थाओं को दो दिन में दुरुस्त करने का निर्देश दिया। सीएम योगी के बलरामपुर जिले के दौरे की संभावना को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुट गया है।