महराजगंज तराई में तैनात सिपाही अनूप राजवंशी गुरुवार यानी 20 मार्च को सड़क हादसे में घायल हो गए. इनके सिर में गंभीर चोट लगी है. हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया.
हरदोई जिलें के निवासी और महराजगंज तराई थाने में कांस्टेबल के पद पर तैनात अनूप राजवंशी गुरुवार को अपनी बाइक से सीएम योगी की वीईपी ड्यूटी में जा रहे थे. कौवापुर बाजार के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से उनकी भिड़ंत हो गई. चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
बाजार के लोगों की मदद से उन्हें जिला मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया गया. हालत नाजुक होने पर जिला मेमोरियल अस्पताल के इंमरजेंसी में डॉक्टर ने उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया. थानाध्यक्ष अखलेश कुमार पांडेय ने बताया कि महराजगंज तराई में कांस्टेबल के पद पर तैनात अनूप राजवंशी की मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी लगी थी, वहीं जा रहे थे. घटना के कारणों की छानबीन कराई जा रही है