खलीलाबाद-बहराइच वाया बलरामपुर-श्रावस्ती नई रेलवे लाइन का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस नई रेलवे लाइन पर बांसी रेलवे स्टेशन भवन का निर्माण शुरू हो गया है। भवन के पिलर की खोदाई का काम कार्यदायी संस्था ने शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें : बलरामपुर जिले के ललिया-हरिहरगंज मार्ग पर सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल
संयुक्त रेल लाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष श्रीराम मूर्तिकार के साथ मौके पर पहुंच कर निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और खुशी व्यक्त की।
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण शुरू होने से बरसात में जलभराव की समस्या उत्पन्न होगी। गांव वालों ने इस समस्या के समाधान को कहा। यह जानकारी होने पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने रेलवे के अधिकारियों से मिलकर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।