बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर में स्थित 51 शक्तिपीठों में एक देवीपाटन मंदिर में चैत्र नवरात्रि को लेकर तैयारियां शुरू हैं. यहां मां पाटेश्वरी का दिव्य मंदिर है. 30 मार्च से तुलसीपुर में स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर में मेला शुरू हो रहा, इस मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आते है.
हर साल चैत्र नवरात्रि में शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर परिसर में एक माह तक भव्य देवीपाटन मेले का आयोजन किया जाता है, देवीपाटन मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और मेलें में झूला, सर्कस व अन्य दुकानदारों का आना शुरू हो गया है, जिला व मंदिर प्रशासन मेलें को लेकर तैयारियों में जुटा है.