बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास चौराहा के पास सोमवार की आधी रात करीब 12.05 बजे बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में बस से दिल्ली जा रहे आठ नेपाली नागरिक घायल हो गए। इसमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया गया है। हादसे के दौरान बिजली के दो पोल ध्वस्त होने से शहर की बिजली 14 घंटे से अधिक समय तक गुल रही।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर की शुभांशी ने दिल्ली में लहराया परचम
नेपाल के काठमांडू से कृष्णानगर ढेबरुआ होते हुए बलरामपुर नगर के वीर विनय चौराहा से होकर दिल्ली जा रही नेपाली नागरिकों से भरी बस फुलवरिया बाईपास चौराहा पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रात करीब 12.05 बजे सेखुइया तिराहा से ओवरब्रिज पार कर रही ट्रक से बस साइड से टकरा गई। बस में 45 नेपाली नागरिक सवार थे। घटना में नेपाल एंबसी निवासी 37 वर्षीय विजय राज तेंदुलकर, बरदयाल बूढ़ीगांव निवासी 26 वर्षीय संतोष वात्स्यल, बौउदा काठमांडू निवासी 32 वर्षीय कुमारी पिम्पा डोमा, फ्रीरीम पासतौड़ निवासी 23 वर्षीय आशीष गुरंग, कावरे पलनचोक निवासी 42 वर्षीय बरून, भलमा आरबीसकोट निवासी 21 वर्षीय भीम बहादुर, पथरी शनिचरे निवासी 22 वर्षीय रोमन व बगड़े हाटपुर चुडी बैतुडी निवासी 36 वर्षीय इंदर घायल हो गए हैं।
इनमें से विजय राज तेंदुलकर की हालत गंभीर होने पर संयुक्त जिला चिकित्सालय के डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। देहात कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक मौके से भाग गया था। अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
14 घंटे बाद बहाल हुई शहर की बिजली
बस और ट्रक की टक्कर से सड़क किनारे लगे 33 हजार लाइन के दो बिजली पोल गिर गए। इससे मोहल्ला पहलवारा, अचालापुर, सिविल लाइन, श्याम बिहार कालोनी, भगवतीगंज, विशुनापुर, नौव्वाबाग, अलीजान पुरवा, सराय फाटक, खमौहवा, चिकनी, नगर पालिका और कस्बा सहित आधे शहर की बिजली गुल हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह बिजली न रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पानी की कमी से लोगों को जूझना पड़ा।