बलरामपुर जिलें के दो केंद्रों पर शुक्रवार को 139 परीक्षकों ने 340 काॅपियों का मूल्यांकन किया। इंटरमीडिएट की 80 तथा हाईस्कूल की 86 काॅपियों का मूल्यांकन शेष बचा है। अब तक हाईस्कूल के 1,04,850 तथा इंटरमीडिएट के 83,619 काॅपियों का मूल्यांकन हो चुका है। 29 मार्च को काॅपियों का मूल्यांकन पूरा हो जाएगा।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: संदिग्ध हालत में नहर में डूबने से युवक की मौत
डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि एमपीपी इंटर कॉलेज में 70 परीक्षकों ने इंटरमीडिएट की 274 कॉपियों का मूल्यांकन किया। केंद्र पर 419 परीक्षक अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि एमपीपी इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की सभी काॅपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। एमवाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला में 69 परीक्षकों ने इंटरमीडिएट की 66 काॅपियों का मूल्यांकन किया, यहां पर 420 परीक्षक अनुपस्थित रहे।
कंट्रोल रूम प्रभारी हफीजुर्रहमान ने बताया कि मूल्यांकन कार्य की निगरानी कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से की जा रही है। 29 मार्च को इंटरमीडिएट की 80 तथा हाईस्कूल की 86 काॅपियों का मूल्यांकन कराया जाएगा। मूल्यांकन पूरा होने के बाद विद्यार्थियों को अब परिणाम का इंतजार है।