UP Board News : यूपी बोर्ड परीक्षा के कॉपियों का मूल्यांकन इस दिन से होगा शुरू, जाने कब तक जारी होगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से दो अप्रैल तक होगा। परीक्षाफल मई में जारी होने की उम्मीद है। प्रदेश में 261 मूल्यांकन केंद्र निर्धारित किए गए हैं। बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने मूल्यांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा और मांगे जाने पर इसकी रिकाॅर्डिंग उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्य नियंत्रक एवं उप नियंत्रक का दायित्व होगा कि वह मूल्यांकन कार्य से संबंधित व्यक्ति के अलावा किसी अन्य को केंद्र में प्रवेश न करने दें।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: बाढ़ से बचाव के लिए बलरामपुर-भड़रिया तटबंध की मरम्मत पर खर्च होंगे 5.33 करोड़



मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं 13 से 18 मार्च के बीच उपलब्ध करा दी जाएंगी। मूल्यांकन से संबंधित गोपनीय प्रपत्र संकलन-6 आदि भी इस अवधि में प्राप्त कराए जाएंगे।


मूल्यांकन कक्षों में फोटोग्राफी वर्जित रहेगी। प्रत्येक परीक्षक को प्रतिदिन हाईस्कूल में 50 और कुल अवधि में 700 (कला विषय में 80, कुल अवधि में 800) एवं इंटरमीडिएट में 45 व कुल अवधि में 600 से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं नहीं दी जाएंगी। उप प्रधान परीक्षकों एवं परीक्षकों को मोबाइल फोन एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मूल्यांकन कक्ष में ले जाने पर रोक रहेगी। अनुपस्थित परीक्षकों की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को देनी है।


उप प्रधान परीक्षकों एवं परीक्षकों को 18 मार्च को मूल्यांकन संबंधी दिशा-निर्देश एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। हाईस्कूल विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों की उत्तर पुस्तिका के पैनल मूल्यांकन के लिए अर्ह परीक्षकों का पैनल बनाया जाएगा। गणित सहित सभी विषयों की कॉपियों के मूल्यांकन में स्टेप मार्किंग अनिवार्य रूप से की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.