यूपी बोर्ड परीक्षा के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी तेज हो गई है। बलरामपुर जिले में इस बार दो इंटर कॉलजों को मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है, ताकि मूल्यांकन का कार्य समय से पूरा हो सके।
यह भी पढ़ें : UP News: राम मंदिर को उड़ाने की साजिश, दिनभर हाथ में हैंड ग्रेनेड लेकर घूमता रहा अब्दुल रहमान
शासन ने बोर्ड परीक्षा के समाप्त होने के बाद 15 दिनों के भीतर काॅपियों का मूल्यांकन पूरा करने की रणनीति तैयार की है, ताकि परीक्षा परिणाम कम समय में जारी हो सके। अभी तक जिले में एक ही इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया जाता था, जहां बोर्ड परीक्षा की काॅपियों का मूल्यांकन होता था। लेकिन इस बार शहर के एमपीपी इंटर कॉलेज के साथ ही एमवाई इंटर कॉलेज उतरौला को मूल्यांकन केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है।
इन केंद्रों पर बाहर के जिलों से आने वाली उत्तर पुस्तिकाएं कड़ी निगरानी में रखी जाएंगी। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग ने परीक्षकों की ड्यूटी तय करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। डीआईओएस मृदुला आनंद ने बताया कि परीक्षा 12 मार्च को परीक्षाएं पूरी हो रहीं हैं। इसके बाद 17 मार्च से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। 15 मार्च तक ड्यूटी आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।